Thursday, November 14, 2019

What is Quality assurance?

Quality Assurance

हेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले है Quality assurance बारे में।
Quality assurance.
 द्वितीय विश्व युद्ध के बाद, जापान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से तहस-नहस हो चुकी थी। जिसके चलते जापान में manufacturing capabilities खत्म हो चुकी थी युद्ध के दौरान नष्ट हो चुकी जापान की manufacturing capabilities को दोबारा से निर्मित करने का कार्य किया गया था। General MacArthur ने जापान के पुनर्निर्माण का कार्य संभाला। उन्होंने जापान में modern quality concept के डेवलपमेंट के लिए अमेरिका से दो प्रमुख लोगों को  बुलाया। जिसमें से  एक थे W. Edward deming जो उस समय statistical quality control के विशेषज्ञ माने जाते थे और दूसरे थे Josef M. Juran जो की  अमेरिकन  इंजीनियर और management consultant थे। इन्होंने क्वालिटी मैनेजमेंट के ऊपर काफी सारी books भी लिखी थी। उन्होंने जापान में रहकर Japanese कंपनियों के वर्करों को क्वालिटी कंसेप्ट के ऊपर ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया और  उस समय statistical quality control एक नया concept सामने आया और भी कई सारे quality development के तरीकों की ट्रेनिंग वर्करों को provide करवाई गई। 
सबसे पहले तो आप जाने की क्वालिटी होती क्या है? 

वैसे तो क्वालिटी की काफी सारी definition हो सकती है जिनमें से एक definition यह भी है:-

Quality

"Meeting the customer requirements". यानी कि कस्टमर की रिक्वायरमेंट को पूरा करेंगे।


Assurance: 

Assurance means a promise to customer that something will certainly happen and be right or true.

Quality Assurance: 

it is a planned and systematic action necessity to provide adequate confidence that a product will satisfy the given requirements for quality.

(Quality assurance एक planned और systematic action है, जो customer को  विश्वास दिलाता है कि प्रोडक्ट गुणवत्ता के लिए दी गई requurements को पूरा करेगा।)

                          Or

Quality assurance is a set of activities for ensuring quality in the processes by which products are doveloped.

(Quality Assurance  एक गतिविधियों का set है जो किसी process में बने हुए उत्पाद की गुणवत्ता को सुनिश्चित करता या परखता है।)

Quality assurance image


As per ISO 9000: 

Qualiy assurance is the part of quality management focused on providing confidence that quality requirements will be fulfilled.

(Quality assurance क्वालिटी मैनेजमेंट का एक हिस्सा है जिसका पूरा ध्यान विश्वास दिलाने में रहता है कि गुणवत्ता के लिए दी गई requirements को पूरा करेंगे।)

Aim of Quality Assurance: 

  • Continuous quality improvement ( गुणवत्ता में लगातार सुधार
  • Benchmarking to generate ideas for quality 
( product क्वालिटी की सुधार के लिए benchmarking की  मदद से नई आईडिया जनरेट करना) 

  •  Ensure the total traceability of product. 
(Product की traceability को सुनिश्चित करना।)


  • Meet quality standadard for products. 
(Product के लिए quality standard को पूरा करना।)


  • Suitability of the products to customer requirement. 
(Customer requirements के लिए product की उपयुक्तता।) 

We hope you will understand this topic.
Thank you. 

No comments:

Clamping force | How to calculate the clamping force in injection molding machine | Qsqtech.com

 CLAMPING FORCE:  Clamping force is an engineering term used in mechanical and manufacturing processes. The meaning of clamping force is to ...