Friday, November 8, 2019

Origin points of quality circle in hindi

जापान में क्वालिटी सर्कल की उत्पत्ति :
हैलो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है उस समय की जब WWI 2 के बाद जापान की अर्थव्यवस्था तहस नहस हो चुकी थी। ऐसे समय पर क्वालिटी सर्कल की उत्पत्ति का दौर शुरु हुआ था। क्वालिटी सर्कल का जनक  प्रोफेसर के• इशिकावा को माना जाता है । क्वालिटी सर्कल की उत्पत्ति के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार से हैं :

  • जापान के जर्नल मैक आर्थर के अनुरोध पर वर्ष 1949-50 मे Dr. Edward deming विशेषज्ञ SQC तकनीक का अमेरिका से जापान जाना।
  • वर्ष 1956 में जूस द्वारा आयोजित गुणवत्ता नियंत्रण कार्यक्रम का रेडियो और टेलीविजन पर  प्रसारित किया।
  • वर्ष 1960 में जापान सरकार ने प्रत्येक नवंबर माह को राष्ट्रीय क्वालिटी माह घोषित किया।
  • वर्ष 1962 में सर्वप्रथम क्वालिटी सर्कल की स्थापना प्रोफेसर Kaoru Ishikawa के नेतृत्व में हुआ।
  • वर्ष 1971 में प्रथम राष्ट्रीय क्वालिटी सर्कल सम्मेलन तथा वर्ष 1978 में प्रथम अंतरराष्ट्रीय क्वालिटी सर्कल सम्मेलन का आयोजन जापान में हुआ।
  • इस प्रकार इस विचारधारा को तेजी से दूसरे देशों में भी अपनाया जाने लगा।
धन्यवाद !😊 आशा करता हूं कि आपको यह Topic समझ में आया होगा और आप पसंद भी करेंगे।

No comments:

Clamping force | How to calculate the clamping force in injection molding machine | Qsqtech.com

 CLAMPING FORCE:  Clamping force is an engineering term used in mechanical and manufacturing processes. The meaning of clamping force is to ...